गुमला, मई 15 -- गुमला प्रतिनिधि । भीषण गर्मी,लू और उमस ने आमजन की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम की मार से लोग बीमार हो रहे हैं। खास कर बच्चे और बुजुर्ग बुखार,दस्त, सर्दी-खांसी और उल्टी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।मौसमी बदलाव का असर गुमला सदर अस्पताल में भी देखा जा रहा है। जहां ओपीडी में मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सामान्य दिनों में जहां लगभग 400 मरीज रोजाना ओपीडी में पहुंचते थे, वहीं इन दिनों यह संख्या बढ़कर 500 के करीब पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात अधिक गंभीर हैं। जहां एहतियात के अभाव में लोग गर्मी और लू की चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल के डॉ. जीतेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार गर्मी के कारण शरीर का तापमान असंतुलित हो रहा है। जिससे चक्कर, लूज मोशन और बुखार जै...