गढ़वा, अप्रैल 26 -- गढ़वा, हिटी। इन दिनों भीषण गर्मी और लू का स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है। बुजुर्ग और बच्चे मुख्य रूप से बीमार हो रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों के अस्पतालों में भी गर्मी और लू के कारण बीमार पड़ रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। दिन में चिलचिलाती गर्मी और सुबह-रात की ठंड ने लोगों को वायरल संक्रमण की चपेट में ला दिया है। मौसम में हो रहे इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर बच्चे, बुजुर्ग और कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर पड़ा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सदर अस्पताल में पिछले 10 से 15 दिनों में वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी और बदन दर्द जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सामान्य दिनों में अस्...