गंगापार, जून 14 -- इन दिनों तेज गर्मी के साथ हीटवेव का कहर जारी है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा वर्तमान में मुंबई होते हुए नेपाल सीमा तक पहुंच चुकी है। उत्तर-पूर्व राजस्थान से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक टर्फ लाइन फैली हुई है। यह टर्फ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर भी ऊपरी हवा में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जो लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र ने बताया कि मौसम में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है। अगले ...