रामपुर, जून 12 -- एक तरफ भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो रहें है। वहीं ओवर लोड के कारण बार बार की होने बाली ट्रिपिंग ने और अधिक परेशान करके रख दिया है। भीषण गर्मी और बिजलीं की मार से नगर वासी परेशान हो रहे हैं। बुधवार की रात लगातार हुई ट्रिपिंग और कटौती से नगर के लोगों ने रात को जाग कर काटा है। अधिक लोड और बिजलीं कि मांग बढ़ जाने के कारण बिजलीं के तार, क्षतिग्रस्त एवीसी वायर टूटकर गिरने से बिजलीं आपूर्ति ठप हो रही है। जबकि बिजलीं कर्मचारी लगातार मेहनत से तार, को जोड़कर, ट्रांसफार्मर की लीड और लगो को लगाकर आपूर्ति बहाल कर देंते है। लेकिन गर्मी में बार टूटे तारों को जोड़ना भी चुनोती बन रहा है। एक तरफ भीषण गर्मी दुसरीं तरफ बिजलीं की समस्या ने बूढ़े, बच्चों, नोजवानों को रुलाकर रखा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...