कटिहार, जून 14 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रचंड गर्मी और तेज धूप ने मखाना की खेती करने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में लगी मखाना की फसलें सूखने की कगार पर हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का डर सता रहा है। प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती होती है, लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी ने फसलों को भारी क्षति पहुंचाई है। मौसम की इस मार ने खेतों में लगे मखाना फसल को झुलसाना शुरू कर दिया है। जिससे बचाने के लिए फिलहाल किसान निजी पंप और विद्युत मोटर का सहारा लेकर पटवन कार्य में जुटे हैं। जब की कालसर,जगरनाथपुर, बलुवा, रामपुर और ढेरुआ पंचायत इलाकों में वृहद पैमाने पर मखाने की खेती किया गया है। वहीं प्रगतिशील किसान विनोद मंडल, चंदन कुमार चंचल, राधेश्याम चौहान, सुबोध विश्वास, अमरनाथ यादव, राजेन्द्र उरांव, मो...