मुजफ्फर नगर, मई 14 -- भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। लू चलने की वजह से लोगों का दोपरह में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। ऐसे में लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हो रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.01 तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण गर्मी के इस मौसम में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है। सुबह व शाम के समय ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। पिछले तीन दिनों से सुबह आठ बजते ही सूर्य देव के तीखे तेवर दिखाई देना शुरू हो जाते हैं। दोपहर होते-होते गर्म हवाएं चल रही। इस कारण लोग आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को सफर करने में परेशानी हो रही है, गर्मी से बचने के लि...