लातेहार, मई 16 -- बेतला, प्रतिनिधि । पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और झुलसाती धूप में लगातार पावरकट की समस्या ने लोगों का जीना काफी मुश्किल कर दिया है। आग उगलती तेज धूप, गर्म हवाओं और पावरकट से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं।ऐसे में लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। वहीं उमसभरी गर्मी के कारण लोगों में चर्मरोग,चिड़चिड़ापन, अनिद्रा,डिप्रेशन आदि होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। इधर बेरहम विद्युत विभाग द्वारा कई बहानों के जरिए लगातार पावरकट से लोग काफी चिंतित-परेशान हैं।क्योंकि गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में लगाए एसी,कुलर, पंखा,फ्रिज,मोटर आदि सामान पावरकट के कारण बेकार साबित हैं।वहीं प्रचंड धूप की वजह से क्षेत्र में जलसंकट भी गहराने लगा है।लोग झुलसाती तेज धूप और लू लगने की आशंका से सुबह 08 बजे से ही अपने घरों में दुबके रहने को विव...