गाजीपुर, जून 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। तीन दिन पूर्व हुई हल्की बारिश भी भीषण गर्मी से राहत न दे सकी। कुछ समय के लिए तो लोगों को सुकून महसूस हुआ। लेकिन, उसके बाद गर्मी का सितम बदस्तूर बरकरार है। रविवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। अब न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है। उस पर बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। जून के महीने में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी के कारण लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। ऊपर से बिजली की लगातार आंख मिचौनी और अघोषित कटौती अलग सितम ढा रही है। कुछ देर को भी लाइट चली जाए तो सांस लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे हालात में लोगों को बहुत परेशानी का सा...