आगरा, जुलाई 25 -- बिचपुरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अरतौनी कंपोजिट में शुक्रवार दोपहर कक्षा चार की छात्रा सलोनी भीषण गर्मी और उमस के कारण बेहोश हो गई। उसकी हालत बिगड़ती देख शिक्षकों ने तत्काल डाक्टर को बुलाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आया। बाद में परिजन बच्ची को घर ले गए। करीब आधा घंटा तक छात्रा की स्थिति में सुधार नहीं आया। बच्ची के चेहरे पर पानी छिड़का गया और उसे इलेक्ट्रोल पाउडर घोलकर पिलाया गया। डाक्टर ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और उमस के कारण उसका बीपी गिर गया था। प्रधानाध्यापक अलका गोयल ने बताया कि बच्ची के माता-पिता फैक्ट्री में काम करते हैं। पिता को सूचना देने के बाद कई घंटे बाद वे स्कूल पहुंचे और बच्ची को साथ ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में बिजली नहीं आती है। एक कक्षा में 60 से 70 बच्चे बैठते हैं। पंखे तक नहीं चलते। अ...