मैनपुरी, मई 15 -- जनपद में भीषण गर्मी में लोग बीमार पड़ने लगे हैं। सबसे अधिक लोगों को डायरिया और पेचिस हो रहा है। बड़ों के साथ ही बच्चों में अधिक डायरिया हो रहा है। गुरुवार को भीषण गर्मी में लोग सुबह से ही मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पंजीकरण कराकर उपचार लिया। इन दिनों रोजाना 80-90 बच्चे जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं जिनमें 40 से 50 डायरिया और पेचिस पीड़ित हैं। चिकित्सक उपचार के साथ ही ऐतिहात बरतने की सलाह दे रहे हैं। गुरुवार को सुबह 9 बजे से पहले ही मरीज और उनके तीमारदार जिला अस्पताल में पहुंचने लगे थे। पंजीकरण काउंटर खुला तो मरीजों की लाइनें लग गईं। 10 से 11 बजे के मध्य अस्पताल के चिकित्सक कक्षों में मरीजों की भीड़ बनी रही। गुरुवार को 842 मरीजों ने उपचार लिया। इसमें से 90 बच्चे भी शामिल रहे। बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीके शाक्य ने सभी को ...