पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता अचानक शुक्रवार को मौसम बदला और राहत की फुहारे पड़ीं। इससे प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली तो वहीं उमस में हो रही परेशानियां दूर रही। अपराह्न तीन बजे के बाद धूप खिली। तापमान अधिक होने के बाद भी बूंदाबांदी ने बड़ी राहत दी। अभी शनिवार को भी छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। सुबह अचानक सात बजे तेज घने बादलों के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली। इसी बीच चली तेज हवाओं के कारण बादल गायब हो गए। हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के कारण मिली राहत से लोग खुश हो गए। वहीं किसानों को भी उम्मीद जगी कि बारिश के चलते डीजल पर होने वाला अतिरिक्त खर्च बचेगा। पर अधिक बारिश हुए बिना ही बूंदाबांदी थम गई। इससे नालों आदि का हो रहा निर्माण कार्य प्रभावित रहा। अपराह्न में 12 बजे के बाद धूप और ...