गंगापार, दिसम्बर 14 -- भोर से दोपहर बाद तक छाये भीषण कोहरे के चलते दिन में ही वाहनों को लाईट जलाकर सड़कों पर बेहद धीमी गति से चलना पड़ा। बादल व कोहरे के चलते ठंड बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है। पालतू पशुओं और मवेशियों के लिए भी ठंडी में बचाव की आवश्यकता है। रविवार भोर से ही छाये भीषण कोहरे के चलते वीपी प्रतापपुर, प्रयागराज मिर्जापुर , मांडा बरौंधा, मांडा मेजा, मांडा लालगंज आदि मार्गों पर दिन में ही लाईट जलाकर बेहद धीमी गति में वाहन चलते दिखे। कोहरे और बादल के चलते रविवार पूरे दिन भगवान सूर्य के दर्शन न होने से ठंड बढ़ने से परेशानी भी बढ़ गयी है। मध्यम व निचले पायदान पर जीवन बसर करने वालों के लिए ठंडी परेशानी का आमंत्रण बन गयी। वृद्धों, बीमारों को खास एहतियात बरतने की जरुरत तो है ही, साथ ही इंसान से अधिक पालतू पशुओं और मवेशियों तथा गो आश्रय के...