बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप गंगा नदी के कटाव से क्षेत्र में हडकंप मचा है। बीते दो दिनों गंगा नदी में चल रहे कटाव के कारण सैकड़ों एकड़ जमीन गंगा नदी में विलीन हो गया। इससे किसानों व आसपास के लोग परेशान हैं लेकिन अब तक बचाव व राहत का काम शुरू नहीं हो सका है। लोगों का आक्रोश चरम पर है। करीब दो दर्जन लोगों का घर कटाव की जद में आने की संभावना है। इस संबंध में नदी किनारे बसे जीतन राय, सुबोध कापरी, बिपिन कापर, कोपिसन कापर, पुनीत कापर, सीबू राय, मिन्टर राय, नेपाली राम, पांडव राय, बंटी राय, पिंटू यादव, पलटू यादव, बिपिन यादव, बिरजू यादव, बाल्मीकि यादव आदि ने बताया कि बीते करीब एक महीने से गंगा नदी में भीषण कटाव चल रहा है। हजारों एकड़ खेत गंगा नदी में विलीन हो गया। कटाव अब आबादी वाले क...