लखनऊ, मई 27 -- हवा में नमी बढ़ने के साथ आसमान साफ होने से मंगलवार को तपिश भी बढ़ गई। हवा में नमी की अधिकता 75 फीसदी तक पहुंच जाने से उमस ने शहर को बेहाल रखा। बाहर निकलने वालों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा। पिछले तीन चार दिनों से बादलों की आवाजाही या हल्की धुंध रहने से दिन में धूप का असर ज्यादा नहीं रहा। आज सुबह से ही धूप के तेवर तल्ख दिखे। दोपहर तक सड़कें और इमारतें तपने लगीं। ऊपर से नम हवा चलने के कारण पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहा था। कूलर और पंखे उमस से राहत दिलाने में नाकाफी साबित हुए। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती हवा के परिसंचरण का सिलसिला मंगलवार को कमजोर रहा। खासतौर पर लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादल आसपास भी नहीं फटके। दूसरी ओर पुरवा प्रभावी रहने से उमस काफी अधिक रही। इस बीच अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्...