सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददाता। तपिश भरे इस मौसम में वायरल फीवर के साथ ही कान और गले के संक्रमण के रोगी भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हैं। बच्चों के टांसिल में सूजन और बड़ों के मध्य कान में संक्रमण (ओटाइटिस मीडिया) के मामले सामने आ रहे हैं। जिला चिकित्सालय की ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ऐसे मरीज आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अगर समय से इलाज नहीं कराया जाए तो दोनों ही रोगों में बीमारी गंभीर हो सकती है। ओटिटिस मीडिया में तो कान का पर्दा तक फट सकता है और व्यक्ति स्थाई रूप से बहरा हो जाता है। तेज धूप से आकर ठंडा पानी पीना और आइसक्रीम खाना सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। सर्दी व जुकाम से ग्रसित होने के बाद लोगों के गले और कान में संक्रमण की समस्या गहरा रही है। तपिश भरे इस मौसम में जिला अस्पताल की...