कुशीनगर, अप्रैल 24 -- बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार के दक्षिणी छोर पर लगी आग के चलते कप्तानगंज -पिपराइच मुख्य मार्ग पर आवागमन दो घंटे तक बाधित रहा। दमकल, पीआरवी व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका और एक भीषण अग्निकाण्ड होते-होते बचा। बुधवार को चार बजे पटेल राइस मिल के बगल में यकायक बहुत तेज धुआं और लपटें उठने लगी। बाजार का दिन होने के नाते जल्द ही लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और आग पर काबू पाने का सफल प्रयास करने लगे। तभी दमकल और पीआरबी पुलिस की दो गाड़ियां भी पहुंच गई और आग बुझाने लगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बगल में खुली कबाड़ की दुकान के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण ही आग भड़क उठी, क्योंकि पिछले साल कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगी थी और उसके अधजले टायरों को कबाड़ी ने सड़क के किना...