सुपौल, दिसम्बर 31 -- राघोपुर। राघोपुर प्रखंड के न्यू मार्केट में सोमवार रात लगभग 10 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें मेनुका शृंगार एंड जरनैल स्टोर और चंदन मोबाइल की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ, जबकि मोबाइल दुकान में रखे 2 लाख 60 हजार रुपये नकद भी जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी। शृगार दुकान के मालिक बुधनारायण चौधरी ने बताया कि आग लगने के समय वे घर पर थे। जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे दुकान पहुंचे और देखा कि आग भयानक रूप ले चुकी थी। इस अग्निकांड में उनका नुकसान लगभग 5 लाख रुपये है। मोबाइल दुकान के मालिक चंदन सिंह ने कहा कि आग की चपेट में उनकी दुकान भी आ गई। इसमें मोबाइल, एसेसरीज और अन्य सामान जल गए, कुल क्षति लगभग 8 लाख रुपये है। राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया ने बताया ...