पूर्णिया, मई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत लाठी पंचायत के रायपुरा गांव चमनी टोला वार्ड तीन में बीते दिनों आग की एक भयावह घटना ने दर्जन भर गरीब परिवारों की ज़िंदगी को गहरे संकट में डाल दिया। इस अगलगी में जहां लोगों का आशियाना, अनाज, वस्त्र और रोजमर्रा की ज़रूरतें जलकर राख हो गईं, वहीं आमोद मंडल के 5 वर्षीय पुत्र ऋषव कुमार की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव और क्षेत्र के लिए बेहद दुःखद और हृदयविदारक साबित हुई। पीड़ा की घड़ी में पीड़ित परिवारों का दुःख साझा करने एवं ढांढस बंधाने सांसद पप्पू यादव गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक ऋषव के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति है। पीड़ित परिवारों की आंखों में...