बेगुसराय, मई 11 -- तेघड़ा (बेगूसराय), निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में रविवार को भीषण अग्निकांड में 50 से अधिक घर जलकर तबाह हो गए। मधुरापुर दक्षिण टोले में स्थित अधिकतर घर दलित परिवारों का है। बताया जाता है कि अधिकतर लोगों के घर फूस के ही थे। घटना की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल की पांच गाड़ियों के साथ ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें देखते ही ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। लगभग दो घंटे तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच कई लोग प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए शोर मचाते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार फोन करने के बाद दमकल पहुंची। पहली दमकल पहुंचने पर पता चला कि उसमें पानी ही कम है। कई लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना में एसडीएम, बीडीओ या कोई अन्य अधिकारी...