सहरसा, अप्रैल 7 -- सलखुआ, एक संवाददाता। बीते शनिवार दोपहर प्रखंड के साम्हरखुर्द पंचायत के पचभिरा गांव वार्ड-7 में लगी भीषण आग में 100 से अधिक घर जलकर खाक हो गया था। इस अगलगी में दर्जनों बकरी-मवेशी, मोटरसाइकिल, खाने-पीने के सामान, बिछावन, अनाज, नगदी, आभूषण सहित सारा सामान जलकर राख हो गए। अगलगी का मंजर ऐसा था कि देखने वाले की रूह कांप जाए। हालांकि ग्रामीणों की मदद से कई घंटों के कड़ी मशक्कत बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग की विकराल रूप ने तबतक सबकुछ जलाकर स्वाहा कर दिया था। अपनी आंखों के सामने घर, अनाज व बेजुबान मवेशी को जलता देख घटनास्थल पर अफरातफरी मची रही। पूरी बस्ती जलकर राख होने से पीड़ित परिवार के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन रहा। वहीं हादसे के बाद पीड़ित खुले आसमान के नीचे छोटी सी पालीथिन व तिरपाल में अग्नि...