मऊ, नवम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन ग्राम पंचायत में शनिवार की देर शाम आग लग जाने से लाखों का गृहस्थी का सामान खाक हो गया। राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उधर भीषण अगलगी में लाखों के नुकसान से परिजनों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। स्थानीय मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निवासी जितेंद्र के घर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। अगलगी में कपड़ा, बर्तन, चारपाई, नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी से पीड़ित जितेंद्र के परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...