बेगुसराय, मई 25 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत अंतर्गत भगवानपुर दियारे के वार्ड संख्या-8 में शनिवार की रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में फूस के कुल आठ घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्नि पीड़ितों में भगवानपुर दियारा निवासी नरेश राय, रूदल राय, महेश राय, कन्हैया राय, विपिन राय, कृष्णा राय, सुरेश राय व संजय राय शामिल हैं। पीड़ित परिवारों में सभी खेतिहर मजदूर हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है। पीड़ितों ने बताया कि शनिवार की देर रात सभी खाना खाकर अपने घर व दरवाजे पर सो रहे थे। इसी बीच सर्वप्रथम नरेश राय के घर से आग की तेज लपटें उठी और देखते ही देखते आसपास के सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि सभी पीड़ित परिवार अपने बाल बच्चों समेत घर से बाहर भाग कर बमुश्किल अपन...