पाकुड़, दिसम्बर 17 -- भीवीडी की पहचान, उपचार व निगरानी की दी गयी जानकारी पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले में वेक्टर जनित रोगों की पहचान, उपचार एवं निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल ऑफिसर्स के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मलेरिया, डेंगू, कालाजार एवं लिम्फेटिक फाइलेरियासिस के प्रभावी प्रबंधन हेतु मेडिकल ऑफिसर्स की क्लिनिकल एवं कार्यक्रमात्मक क्षमताओं को और अधिक सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मेडिकल ऑफिसर्स को रोग प्रबंधन से संबंधित नवीनतम राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों, शीघ्र निदान, उपचार प्रोटोकॉल तथा गंभीर मामलों में रेफरल व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही निगरानी प्रणाली को मजबूत करने, प्रकोप की तैयारी, एचएमआईएस के माध्यम ...