नई दिल्ली, जुलाई 18 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। दादिया में सभा के बाद शाह ने भाजपा के टॉप नेताओं के साथ एक बंद कमरे में 40 मिनट लंबी गोपनीय बैठक की, जहां सबसे बड़ा मुद्दा था - भील प्रदेश की मांग। सूत्रों के मुताबिक, शाह ने इस पर केंद्र की मंशा साफ कर दी अलग राज्य के किसी भी प्रयास को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाह ने दिए निर्देश: राज्य सरकार न बदले रुख इस हाई लेवल बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा शामिल थे। शाह ने साफ निर्देश दिए कि राज्य सरकार को अपने पुराने रुख पर कायम रहना है और भील प्रदेश जैसी क्षेत...