नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- राजस्थान के भीलवाड़ा में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। भीलवाड़ा के अयप्पा मंदिर के गार्ड की हत्या कर दी गई। हत्यी की जांच के दौरान पुलिस हत्या करने वाले आरोपी के घर पर तलाशी लेने पहुंची। आरोपी के घर में दो और शवों को देखकर पुलिस दंग रह गई। हत्यारोपी के घर दो और लाशों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।दोनों के प्राइवेट पार्ट और सिर पर गहरी चोट पुलिस जब हत्या के आरोपी के घर तलाशी लेने पहुंची तो वहां दो और शव बरामद हुए। दोनों शव आरोपी दीपक नायर के दोस्तों के हैं। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतकों को बहुत बुरी तरह से मारा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक संदीप भारद्वाज और मोनू के सिर पर गहरी चोट है। दोनों के प्राइवेट पार्ट को भी धारदार हथियार से चोटिल किया गया है।स...