भीलवाड़ा, नवम्बर 10 -- भीलवाड़ा जिले के इंरास गांव में अंधविश्वास ने एक बार फिर मासूम की जान ले ली। नौ महीने के गोविंद की तबीयत बिगड़ी तो इलाज की बजाय परिवार उसे डॉक्टर के पास नहीं, बल्कि गांव के भोपे के पास ले गया। भोपा ने बच्चे को "डाम" लगाने के नाम पर गर्म सरिए से दाग दिया। कुछ ही घंटों में मासूम की तबीयत इतनी बिगड़ी कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टरों ने तीन दिन तक जिंदगी की जंग लड़ाई, लेकिन शनिवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। सदर थाना क्षेत्र के इंरास गांव का यह मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही हैरान करने वाला भी। देवा बागरिया का नौ महीने का बेटा गोविंद पिछले कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम और सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहा था। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे परिवार उसे इलाज के लिए गांव के ही एक भोपा के पास लेकर पहुंचा। भोपा ने बच्चे को गर्म सरिए...