नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भीलवाड़ा जिले के अति संवेदनशील कस्बे जहाजपुर में शुक्रवार देर शाम उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक मामूली सड़क विवाद ने जानलेवा हिंसा का रूप ले लिया। एक युवक की कार, स्थानीय बाजार में ठेला लगाकर आलू-प्याज बेचने वाले समुदाय विशेष के व्यक्ति के ठेले से टकरा गई। इस मामूली टक्कर के बाद बात इतनी बढ़ गई कि युवक को सरेराह घेरकर बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने युवक पर लाठियों व डंडों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आक्रोशित थी और किसी की एक न चली। युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के पीछे सुनियोजित साजिश की आशंका पुलिस शुरुआती जां...