रुद्रप्रयाग, सितम्बर 11 -- बीते कई समय से बंद पड़े भीरी-परकंडी-मक्कूमठ मोटर मार्ग को लोनिवि ऊखीमठ द्वारा खोलने की कार्यवाही शुरू हो गई है। गुरुवार को लोनिवि के अफसरों द्वारा जेसीबी संचालक की मदद से सड़क खुलवाने का काम आरंभ कर दिया गया है। जबकि आगामी 12 सितम्बर को पुश्ता निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया की जाएगी। बता दें कि बीते बुधवार को केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने लोनिवि ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता आरके नैथानी को जल्द मार्ग पर छोटे वाहनों के संचालन शुरू करवाने के लिए निर्देशित किया था। जिसके बाद गुरुवार को लोनिवि के सहायक अभियंता अनुज भारद्वाज मय टीम मौके पर पहुंचे। सुबह 10 बजे से मोटर मार्ग पर गिरे मलबे को साफ करने की कार्...