रुद्रप्रयाग, सितम्बर 7 -- बीते कई दिनों से भीरी परकंडी-मक्कूमठ राज्य मार्ग अवरुद्ध चल रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है। भले ही लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा मार्ग पर कुछ कार्य किया गया किंतु मार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है। मार्ग बंद होने से बीमार, गर्भवती महिलाएं एवं बुर्जुग लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। भीरी-परकंडी-मक्कूमठ मोटर मार्ग पर प्रतिदिन करीब 100 वाहनों का संचालन होता रहा है जिससे क्षेत्र की बड़ी संख्या में आवादी वाहनों से आवाजाही करती रही है किंतु बरसात के चलते मार्ग कई जगहों पर बंद है। जबकि मार्ग को खोलने के सकारात्मक प्रयास नहीं हो रहे हैं। विभाग की लापरवाही के चलते बीमार अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं जबकि स्कूल के बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। परकंडी, ककोला, पैलिंग, नहरा, कुडलिया ...