लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- भीरा के प्राचीन शिव मंदिर से शिव भक्त कांवड़ियों का जत्था गुरुवार की शाम हरिद्वार डाक कांवड़ लेने के लिए रवाना हुआ। प्राचीन शिव मंदिर से आचार्य प्रशांत पांडे के द्वारा पूजन अर्चन व आरती करने के उपरांत सजीव झांकियों की प्रस्तुति के साथ नगर भ्रमण करते हुए गुरुवार की देर शाम विशाल डाक कांवड़ का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। संजीव झांकियों की प्रस्तुति ने कस्बे वासियों का मन मोह लिया डाक कांवड़ियों का जत्था 21 जुलाई को भीरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...