लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- महेशपुर/भीरा। हैदराबाद और भीरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। ममरी-अजान मार्ग पर मंझिगवा के करीब पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों को गोला सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।थाना हैदराबाद के गांव छिछौना निवासी राम नरेश और वीरेन्द्र कुमार निवासी गुलरिया पर्वस्त नगर थाना मोहम्मदी बाइक से ममरी अजान मार्ग पर जा रहे थे कि जैसे ही यह लोग मंजिगवा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों को गंभीर चोटे लगी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से गोला सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने राम...