लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- भीरा, संवाददाता। भीरा में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा रेलवे ट्रैक के पास हुआ, जहां 70 वर्षीय जगदेवी पत्नी राम प्रसाद, निवासी वार्ड नंबर 2, शिवनगर भीरा ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची भीरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरा हादसा मैलानी रोड पर हुआ, जहां थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम लागदाहन निवासी 35 वर्षीय प्रकाश पुत्र कन्नौजी बाइक से जा रहे थे तभी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। सड़क पर गिरने से गंभीर चोटें आ गईं और अस्पताल लाते समय उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...