लखीमपुरखीरी, मई 17 -- बिजुआ, संवाददाता। बिजुआ क्रिकेट लीग की शुरुआत दीक्षा महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष दीक्षित द्वारा कराई गई। मुख्य अथिति गोला विधायक अमन गिरी के चाचा अजय गिरि उर्फ सपल्लू ने फीता काटकर मैच की शुरुआत कराई। प्रतियोगिता में बिजुआ क्षेत्र की पांच टीमें भाग ले रही है। पहले दिन इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मैच में भीरा पैंथर्स ने एसआरएस टाइगर्स को 6 विकेट से हराया। एसआरएस टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 107 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीरा पैंथर्स ने 12.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मुकाबले में नेक्सान वोल्वेस की टीम ने एडवेंट लाइंस को सात विकेट से पराजित किया। नेक्सन वोल्वेस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते ...