लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- भीरा, संवाददाता। भीरा में रविवार की शाम सांसद उत्कर्ष वर्मा के नगर पंचायत भीरा में पीडीए बैठक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान भीरा नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय शुक्ला द्वारा अपने समर्थकों के साथ सांसद उत्कर्ष वर्मा का स्वागत किया। पीडीए की बैठक में सांसद व संजय शुक्ला की मौजूदगी में अनमोल दीक्षित सभासद को सपा भीरा नगर अध्यक्ष तथा सत्येंद्र यादव सभासद को सपा भीरा नगर महासचिव के पद का उत्तरदायित्व सौंपा गया। भीरा नगर पंचायत अध्यक्ष चारु शुक्ला द्वारा नगर के मुख्य द्वार पर विशाल गेट निर्माण, नगर में जिम स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने सांसद को ज्ञापन देकर पलिया चीनी द्वारा भुगतान में देरी व नगर में आवारा पशुओं की समस्या से अवगत कराया। संचालन जीत मिश्रा ने किया। संजय शुक...