लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- लखीमपुर-पलिया हाइवे पर भीरा थाना क्षेत्र के मलूकापुर में सोमवार सुबह पांच बजे शीरे से भरा टैंकर दुकानों व खोखों पर पलट गया। टैंकर लखीमपुर से गुलरिया चीनी मिल जा रहा था। जिससे ढेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। यह टैंकर मलूकापुर गांव निवासी सधारीलाल गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता के घरों के सामने पलटा। इससे किराने की दुकान व एक खोखा, घर के आगे पडा़ टीनशेड, दो दुकानों के शटर टूट गए। गनीमत रही उस समय कोई दरवाजे पर नहीं था। रोड के किनारे के कई घरों में टैंकर से गिरा शीरा भर गया। रोड पर शीरा गिरने से फिसलन हो गई जिसमें कई बाइक सवार फिसल कर गिर गए रोड के किनारे खड़ी एक कार में निजी बस ने टक्कर मार दी। बस चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन रोड पर शीरा पड़ा होने से बस फिसलती चली गई और कार से जा टकराई। जिस...