लखीमपुरखीरी, मई 10 -- बिजुआ। भीरा थाने के सात पुलिसकर्मी हादसों व अन्य मामलों से घायल हो गए। ऐसे में एसओ के लिए जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर दिक्कतें उठानी पड़ रही है। भीरा थाने के सात पुलिसकर्मी एक हफ्ते में अलग-अलग कारणों से घायल होकर बेड पर पड़े है। ऐसे में न तो जनसुनवाई हो पा रही है न समस्याओं का समय से निस्तारण हो रहा है। अकेले एसओ सुनील मलिक पूरे थाने की एक हमराही के साथ बागडोर सम्भाले हुए है। भीरा एसओ सुनील मलिक ने बताया कि चार दिन पूर्व सिपाही देवव्रत सिंह व जगजीवन वर्मा गश्त के दौरान सांड से टकराकर घायल हो गए थे। जिसके अगले दिन भीरा में हुई मारपीट में सिपाही चीमा के सिर में चोट आई जबकि साथी सिपाही घायल हो गया था। इसके बाद ही छुट्टी पर जा रहे पड़रिया हल्का दरोगा उमराव सिंह जंगली जानवरों से टकराने से घायल हो गए। वही बीते द...