लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- लखीमपुर, भीरा जंगल में एक महिला का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। भीरा जंगल में वन विभाग की पेट्रोलिंग प्वाइंट के पास कर्मचारियों ने एक महिला का शव पड़ा देखा। चक पसियापुर के पास मिले शव की हालत देखकर उसके कई दिन पुराने होने का अनुमान है। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भीरा प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि महिला की उम्र 40 साल के करीब लग रही है। शव चार-पांच दिन पुराना होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका इस बात की भी है कि जंगल में लकड़ी आदि बीनने के दौरान जंगली जानवर ने महिला पर हमला क...