लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- भीरा, सदर कोतवाली और फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांवों में बुधवार रात बदमाशों ने जमकर माल उड़ाया। छह घरों से बदमाश लाखों का माल समेट ले गए। घरों में परिजन जागे तो बदमाशों ने उनको चाकू दिखाकर कब्जे में ले लिया। इन वारदातों के बाद लोग खौफ में हैं। बुधवार की रात चोरों ने पहले भीरा थाना क्षेत्र के मालपुर बॉर्डर से लगे हुए मतईपुरवा थाना फूलबेहड़ के दो घरों व भीरा थाना क्षेत्र पिपरा खुर्द के मजरा महेंद्रनगर के तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर सहित हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पहली घटना में मतईपुरवा निवासी लालाराम राज पुत्र सुंदर लाल व सोबरन लाल पुत्र मोहन लाल के घर धावा बोलते हुए 6 हजार की नगदी सहित करीब तीन लाख रुपये के सोने,चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। लालाराम ने बताया की घर चोरी की जानकारी सुबह हो प...