बुलंदशहर, जनवरी 11 -- भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनपाल गौतम को समर्थकों के साथ मेरठ के गांव कपसाड़ जाने से पुलिस ने मेरठ के गांव कपसाड़ जाने से दिल्ली रोड पर रोक दिया। इसको लेकर समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि सरकार के दबाव में पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को घर में नजरबंद किया और पूरी रात पुलिस पहरा रहा। सुबह भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। संगठन ने इसे दमनकारी नीति करार देते हुए कहा कि प्रदेश में एससी, एसटी, ओबीसी और मुस्लिम समाज पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। भीम वाहिनी ने सरकार से मांग की कि कपसाड़ गांव के सभी दोषियों को दो माह के भीतर फांसी की सजा दिलाई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता। एक सरकारी नौकरी, 25 बीघा भूमि का पट्टा और सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...