औरंगाबाद, मई 28 -- उत्तर कोयल नहर परियोजना के मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज की खराब स्थिति किसानों के लिए चिंता का सबब बन रही है। खरीफ का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन बराज का मेंटेनेंस कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। इससे धान की खेती पर संकट मंडरा रहा है। बराज के 40 गेटों में से दो पूरी तरह खराब हैं और 30 गेट जंग लगकर सड़ रहे हैं। वर्ष 2017 से गेटों की पेंटिंग नहीं हुई। गेट नंबर 19 वर्षों से टूटा है और स्टॉप लॉग के सहारे चल रहा है। गेट नंबर 36 का काउंटर वेट भी क्षतिग्रस्त है। 2016 की बाढ़ में गेट नंबर 4, 5, 19, 21 और 25 खराब हुए थे। इनमें से ज्यादातर ठीक कराए गए लेकिन गेट नंबर 19 अब भी जर्जर है। जल संसाधन रूपांतरण प्रमंडल, मेदनीनगर के एसडीओ अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गेट के गेयर बॉक्स, ड्रम बॉक्स, रस्सी, रबर सील और ऑयलिंग-ग्रीसिंग का काम बाकी है...