लातेहार, जनवरी 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि।चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद कालीचरण सिंह ने बरवाडीह के भाजपा नेता भीम प्रसाद को खनन विभाग के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। भीम प्रसाद ने सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार जताते हुए हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है,उसे वह ठीक ढंग से निभाने का प्रयास करेंगे। खनन से जुड़ी समस्याओं के समाधान की कोशिश की जाएगी। भीम प्रसाद को खनन विभाग के सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर भाजपाईयो ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालो में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल, सुनील सिंह,बीएसएनएल प्रतिनिधि मनोज यादव,कन्हाई प्रसाद एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...