बोकारो, दिसम्बर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। भीम आर्मी, बोकारो महानगर की ओर से संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बोकारो परिसदन में एक विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ऐडवोकेट माया जमदाडे व विशिष्ट अथिति उषा दास थी। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में जागृति लाना व अपने हक, अधिकार के प्रति सचेत करना रहा है। ऐडवोकेट माया ने कहा कि महिलाओं की स्थिति, समाज व देश की स्थिति के लिए जिम्मेदार होती हैं। उषा दास ने कहा कि जरुरत है देश के सही इतिहास को जानने की, जिसे मनुवादियों ताकतों ने छिपा कर रखा। उन्होंने कहा कि देश की समस्त महिलाओं को डॉ अम्बेडकर का कृतज्ञ होना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन बोकारो महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने किया। इस मौके पर शंभु दास, बीरेंद्र कुमार, दिनेश रविदास, जीवन जगरनाथ, ध्रु...