वाराणसी, जुलाई 1 -- बाबतपुर/वाराणसी, हिटी। प्रयागराज में बवाल के बाद भीम आर्मी के अध्यक्ष और नगीना संसदीय क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद सड़क मार्ग से प्रयागराज की पुलिस सुरक्षा के घेरे में सोमवार की सुबह 7.50 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। आगमन की पूर्व सूचना पर टर्मिनल सहित पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया था। उनके आगमन के साथ टर्मिनल के बाहर पहले से बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल और पिंडरा एसीपी प्रतीक कुमार उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए टर्मिनल भवन में प्रवेश कराया। उन्हें लगभग एक घंटे तक वीवीआई लाउंज में बैठाया गया था। इस दौरान टर्मिनल भवन के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। एक घंटे के बाद पुलिस और सीआईएसएफ जवानों की अभिरक्षा में इंडिगो दिल्ली के विमान में आज...