कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- गरीबों पर हो रहे अत्याचार व प्रशासनिक लापरवाही का लगाया आरोप फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। जिले में लगातार हो रहे अत्याचार और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर बुधवार को भीम आर्मी जय भीम संगठन के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र भास्कर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम आकाश सिंह को सौंपते हुए दो गंभीर मामलों में तत्काल कार्रवाई की मांग किया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका भरवारी के मौजा पल्हाना वार्ड संख्या 19 धर्मराज नगर में खलिहान भूमि पर गांव के कुछ दबंग भू-माफिया किस्म के लोगों ने हल्का लेखपाल और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जबरन कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर उल्टा कार्रवाई अनुसूचित जाति के पीड़ित परिवारों पर ही कर दी गई...