हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को गोलछा कम्पाउंड कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य में सभी सीटों पर संगठन चुनाव लड़ेगा। इसके लिए जनता के बीच रहने वाले को उम्मीदवार बनाया जाएगा। कहा कि इसके लिए संघर्षशील व्यक्तियों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य, नगर सचिव संजय कुमार टम्टा, सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, महेश चंद्र आर्य, जीतराम, हरीश लोधी, फिरोज खान, खीम चंद्र आर्य, आकाश भारती, नवीन मूलनिवासी, रिजवान गुड्डू, संजय कुमार टम्टा, राजू राजभर, रामकुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...