रामपुर, अगस्त 31 -- शाहबाद। भीम आर्मी ने रामपुर में अपनी नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। शाहबाद के बंदार गांव निवासी जिला अध्यक्ष सुनील सागर ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष डा. कुलदीप भार्गव के निर्देश पर कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी। साथ ही जल्द नई कमेटी के गठन के निर्देश दिए थे। कहा था कि निष्क्रिय लोगों को बाहर किया जाए। इसी के अनुपालन में शनिवार को नई कमेटी का गठन कर दिया गया। इसमें महीलाल सागर को जिला प्रवक्ता और दिलीप सिंह को जिला कार्यालय प्रभारी, शमशाद मलिक को जिला उपाध्यक्ष के साथ शाहबाद प्रभार, विकास सिंह को जिला उपाध्यक्ष प्रभार स्वार-टांडा, ओमकार सिंह पासी को जिला उपाध्यक्ष प्रभार मिलक, सोनू आजाद को जिला उपाध्यक्ष प्रभार बिलासपुर, बृह्म सिंह को जिला सचिव, राकेश कोरी को जिला संगठन सचिव प्रभार शाहबाद, अनूप सिंह जिला संगठ...