फरीदाबाद, अप्रैल 14 -- बल्लभगढ़। शहर में सोमवार को भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। भीम आर्मी के युवाओं ने रोड शो निकला। इस दौरान भीम आर्मी के युवा नाचते हुए दिखाई दिए। डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती को मनाने के लिए अंबेडकर चौक को गुब्बारों से सजाया गया। सुबह होते ही विभिन्न समुदायों के लोगों ने डॉ.अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके श्रृद्धाजंलि देनी शुरू कर दी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओर से भी कड़ा इंतजाम था। इस मौके पर डॉ.अंबेडकर मिशन सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी भवानी सिंह ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभी के हैं वह एक जाति के नहीं हैं। वह संविधान के लिखने वाले थे। अगर, लोग उनके लिखे हुए संविधान को पढ़ेंगे तो यह भेदभाव पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद दीपक चौध...