हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। बसपा के संस्थापक काशीराम को परिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी ने श्रद्धांजली दी। बुद्धपार्क मे आयोजित कार्यक्रम मे वक्ताओं ने कहा कि वह जीवन भर समाज में आखरी पायदान पर खड़े लोगों के लिए लडते रहे। बामसेफ और बसपा का गठन कर बहुजन समाज को एक मंच दिया। कहा कि उनके विचारों पर चल कर सामाजिक परिवर्तन की राह को आगे बढ़ाना आज की सबसे बडी जरूरत बना हुआ है। यहां नफीस अहमद खान, फिरोज खान, दीपक चनियाल, आरपी गंगोला, महेश चंद्र आर्य, पंकज अम्बेडकर,जीआर आर्य, हरीश लोधी, जीतराम, खीमचंद्र आर्य, आकाश भारती, संजय कुमार टम्टा, राजू राजभर, मोहम्मद नौशाद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...