बहराइच, अप्रैल 29 -- बहराइच,संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा है। सोमवार को देर शाम भीम आर्मी की ओर से शहर में मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को फांसी दो की मांग की गई। कहा कि निर्दोष पर्यटकों का खून बहाने वाले पाकिस्तान समर्थित आंकियों को सबक सिखाए सरकार। भीम आर्मी के बैनर तले शहर के आंबेडकर पार्क में लोग एकत्र हुए। बैनर व पोस्टर लेकर सभी सड़क पर उतरे। नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कायराना हरकतों का मुहंतोड़ जवाब देने के लिए मांग करते हुए लोग आगे बढ़ते रहे। पीपल तिराहे के पास पहुंचने पर लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। सुरेश पासवार, एसके राज ने कहा कि आतंकियों के साथ उसके आका को भी जड़ समूल नाश करने का समय आ गया है। सेना के जवान पाकिस्तान पर...