शामली, अप्रैल 30 -- भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने देर रात्रि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालते हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से कार्यवाही की मांग की। मंगलवार को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने शहर के टंकी रोड स्थित गुरू रविदास मंदिर से शहर के अजंता चौक स्थित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होने जमकर नारेबाजी की और आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान उन्होने डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सतेन्द्र झाल ने कहा कि आतंकवादी हमले ...